खबरlohardaga-bs-college-बलदेव साहू कॉलेज में बहुउद्देश्यीय भवन का हुआ उद्घाटन, रांची विश्वविद्यालय के...
spot_img

lohardaga-bs-college-बलदेव साहू कॉलेज में बहुउद्देश्यीय भवन का हुआ उद्घाटन, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया उद्घाटन, राज्य के वित्तमंत्री, राज्यसभा सांसद, सांसद समेत कई लोगों ने लिया हिस्सा

राशिफल

लोहरदगा : कॉलेज पूरे समाज की संपत्ति होती है, कॉलेज के विकास में पूरा समाज सहभागिता करता है। जिस कॉलेज के विकास के लिए राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और विधायक सह मंत्री के रूप में तीन तीन अभिभावक तत्पर हों, उसके स्वर्णिम भविष्य में कोई संदेह नहीं। बहुउद्देश्यीय भवन का बहुउद्देश्यीय उपयोग भी होगा, और इसके माध्यम से हम उच्च शिक्षा की आधुनिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। नयी शिक्षा नीति के अनुरूप आधुनिक चेतना के साथ उच्च शिक्षा का विकास हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उक्त बातें वे बलदेव साहू महाविद्यालय में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय भवन के उद्घाटन समारोह में रांची विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. (प्रोफेसर) अजित कुमार सिन्हा ने कही। वे कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि आज बलदेव साहू महाविद्यालय में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के विद्यार्थी अतिथियों का पारंपरिक तरीके के स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गए। कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा ने फीता काट कर हॉल का उदघाटन किया। तदोपरांत दीप प्रज्ज्वलन और शिलापट्ट अनावरण का कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय का कुलगीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पारंपरिक नृत्य के बाद समारोह के वक्तव्य सत्र की विधिवत शुरुआत हुई।
उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण देते हुए बलदेव साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवकुमार प्रसाद गुप्ता ने कहा यह बहुउद्देशयीय हॉल केवल एक इमारत नहीं, बल्कि कॉलेज के लिए नई आशाओं, नई प्रेरणाओं और नए विश्वास का प्रतीक है। इस बहुउद्देशयीय हॉल के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन ने, बल्कि शिक्षा को बेहतर बनाने की चाह रखने वाले पूरे समाज ने न केवल हमें उपकृत किया है, बल्कि हमें नयी जवाबदेही भी दी है।
सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि इस कॉलेज की शुरुआत से ही मेरा पारिवारिक जुड़ाव रहा है। कॉलेज की समृद्धि के लिए हर संभव सहायता के लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ। उन्होने कहा कि संस्थान की संपत्ति को संभालने का दायित्व विद्यार्थियों को समुचित रूप से निभाना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि आगे क्रिकेट, एथलेटिक्स और फुटबाल के लिए भी स्टेडियम बनाने की दिशा में वे प्रयासरत हैं।
लोहरदगा के लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि इस बहुउद्देश्यीय भवन के रूप में कॉलेज को अमूल्य संसाधान हासिल हुआ है। नयी शिक्षा नीति के दृष्टिकोण से भी इस हॉल का होना कॉलेज के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के वित्तमंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा से उनका बहुत पुराना नाता रहा ही है, बलदेव साहू कॉलेज से भी उनका नाता रहा है। उच्च शिक्षा में बेहतरी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। वे कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए कुलपति और प्रतिकुलपति से विमर्श करेंगे, और कॉलेज की लाइब्रेरी जैसी जरूरतों के लिए अलग से संसाधन मुहैया कराएंगे।
कार्यक्रम में उक्त वक्ताओं के अलावा रांची विवि की प्रति-कुलपति डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ. मुकुन्द चंद मेहता, विवि के सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार, बी एस कॉलेज के प्राध्यापकगण डॉ शशि कुमार गुप्ता, डॉ नईम खान, डॉ नीता सहाय, सुरेश प्रसाद, डॉ संतोष स्वरूप शांडिल्य, डॉ सुमन कुजूर, डॉ मीरा कुमारी, आनंद मांझी, डॉ रोशन खलखो, डॉ अर्जुन लकड़ा, शारोन सुरीन, डॉ विजेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ निखिल कुमार, सतीश तिर्की, डॉ अजय नाथ शाहदेव, डॉ बुटन महली, डॉ मनोहर प्रसाद साहू, बिराज चिकबड़ाइक, मुकेश यादव, सत्यनारायण उरांव, डॉ अजय प्रताप वर्मा, मनीष मिश्रा, नेहा पन्ना आदि के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading