अनिता अग्रवाल
लोहरदगा: पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी लोहरदगा आर रामकुमार द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध छापामारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ. जिसके आलोक में लोहरदगा जिला के विभिन्न थानों में छापामारी अभियान चलाया गया. इसी अभियान में दो मई को बगड़ू थाना के ग्राम मेरले स्थित चंदन साहू के घर पर एवं इसके निशानदेही पर बड़ चोरगाई काली उरांव के घर पर छापामारी की गयी, जिसमे कुल 47 पेटी अवैध शराब की पेटी बरामद की गई. प्रत्येक पेटी में 12 X 750 एमएल की बोतल कुल 578 बोतल, छोटा 46 बोतल अवैध शराब, कुल लीटर 441 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 01 लाख रुपया है. इस संबंध में बगडू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चन्दन साहू उम्र 25 वर्ष, मेरले गांव के निवासी के रुप की गयी. छापामारी दल में पुअनि राजन सिंह, पुअनि अब्राहम अलमा मुर्मू, हवलदार बच्ची प्रसाद मंडल, आरक्षी संजीत कुमार, आरक्षी अंजनी कुमार, आरक्षी राकेश कुमार, चालक आरक्षी कृष्णा गोप शामिल है.