
लोहरदगा : लोहरदगा में मजदूर दिवस के अवसर पर रविवार को इमरजेंसी केयर के सदस्यों द्वारा सोमवार बाजार में आने वाले दिहाडी़ मजदूरों को सम्मानित किया गया। इसमें सदस्यों के द्वारा उनका अभिनंदन कर उन्हें छाता, थैला, गमछा, फल आदि भेंट स्वरूप दिया गया। उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मजदूर देश और समाज की नींव होते हैं। आधुनिक युग में भी मजदूरों की स्थिति दयनीय है। खास कर हमारे क्षेत्र से पलायन करने वाले मजदूरों का शोषण आज भी होता है। अब जरूरत है उनके उत्थान के लिए ठोस कार्यक्रम बनाने की। कार्यक्रम में इमरजेंसी केयर के सचिव देशराज गोयल, कोषाध्यक्ष सजल कुमार, पारस कुमार साहू, गोकुल मित्तल, अमित कुमार एवं अन्य सदस्यों ने मजदूरों का अभिवादन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
