लोहरदगा : शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभास विगत 1 सप्ताह से चल रहा है. इस क्रम में सभी भैया -बहन प्रातः 7:00 बजे विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होते हैं और योग दिवस के लिए निर्धारित विभिन्न योगासनों का अभ्यास करते हैं. सभी भैया -बहनों का इस योगाभ्यास से पढ़ाई में एकाग्रता एवं स्वास्थ्य में सुधार का विशेष लाभ प्रत्यक्ष रूप से प्रकट हो रहा है. भैया-बहनों का कहना है कि योगाभ्यास से पढ़ाई में एकाग्र चित्र का भाव आता है. योगाभ्यास के इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के आचार्य प्रमेंद्र सिंह ने किया. सभी आचार्य-आचार्याजी का योगाभ्यास के इस कार्य में पूर्ण सहयोग रहा. (नीचे भी पढ़ें)
यह अभ्यास कार्य निरंतर 20 जून तक चलेगा. इसके पश्चात 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में सभी भैया-बहनों द्वारा सामूहिक योग का प्रदर्शन किया जाएगा. इस अभ्यास कार्य के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास ने कहा कि किसी भी कार्य की पूर्व तैयारी अच्छी तरह हो जाने पर वह कार्य निश्चित रूप से त्रुटि रहित एवं आदर्श हो जाता है. इसी उद्देश्य से विद्यालय में योग दिवस के लिए अभ्यास कार्य कराया जा रहा है.