लोहरदगा : लोहरदगा में इमरजेंसी केयर के तत्वावधान में रविवार को शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच व इलाज करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कई प्रकार की जांच भी नि:शुल्क की गयी। शिविर में पहुंचे हुए मरीज बेहतर सेवा से काफी ज्यादा खुश नजर आये। शिविर में कुल 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। इससे पूर्व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभु नाथ चौधरी, अध्यक्ष विक्रम चौहान समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरुआत की। डॉ शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि हम सजग रहेंगे, तभी हमारा स्वास्थ्य बेहतर रह सकता है। अपने स्वास्थ्य को लेकर हम सभी को समय-समय पर चिकित्सक से जांच करानी चाहिए। अभी गर्मी का मौसम चल रहा है, तरह-तरह की बीमारियां प्रभावी हो रही है। ऐसे में हमारे शरीर की बेहतर देखभाल को लेकर हमें जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। (नीचे भी पढ़ें)
संस्था के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि आगामी 17 मई को उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर लोहरदगा में पहली बार नि:शुल्क ईसीजी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ अपनी सेवा देंगे। इस अवसर पर संस्था के सचिव देशराज गोयल, कोषाध्यक्ष सह एचआर हेड सजल कुमार ने भी अपने विचार रखे। शिविर में चिकित्सक डॉ ज्योत्स्ना कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ, रांची), डॉ राजेश कुमार भगत (जनरल फिजिशियन), डॉ दीपिका तिर्की (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ अंजलि सुमन (बीडीएस), डॉ राजेश कुमार ने मरीजों की नि:शुल्क जांच कर चिकित्सकीय सलाह दी। शिविर में बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, किडनी से संबंधित जांच की भी व्यवस्था नि:शुल्क रूप से थी। शिविर में इस अवसर इमरजेंसी केयर के अध्यक्ष विक्रम चौहान, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अमित वर्मा, रोहित कुमार, पारस साहू, सक्रिय सदस्य नीरज कुमार साहू, सचिव सोमनाथ दत्ता, सचिव कौशल मित्तल, शुभम मित्तल, सुधांशु कुमार, शताब्दी महेंद्र, विवेक कुमार अग्रवाल, पवन सम्राठ, शुभम शर्मा, ज्योत्स्ना मित्तल, वीरेंद्र सिंह मुंडा, दिपक सराफ, संदीप पोद्दार, सुधीर अग्रवाल ,किशोर वर्मा ,अमर गोस्वामी, राहुल, कौशल, सुमित घोष, विकास अग्रवाल, कमरान कमर, अजय पोद्दार, ओम प्रकाश गुप्ता, अवधेश मित्तल, रोहित तमेडा समेत अन्य उपस्थित थे।