Lohardaga- नाबालिग से गैंगरेप मामले में लोदरदगा कोर्ट ने 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, 20-20 हजार जुर्माना भी

राशिफल

लोहरदगा: नाबालिग से गैंगरेप के मामले में लोहरदगा सिविल कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. गैंगरेप की घटना को 20 सितंबर 2020 को अंजाम दिया गया था. जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाई जंगल बर्थडे पार्टी में जाने के दौरान आरोपियों ने नाबालिग से गैंगरेप किया था. मुख्य आरोपी टाइगर उरांव उर्फ सुमित उरांव ने पीड़िता को घर पहुंचाने के नाम पर अपने छह ‌साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. लोहरदगा सिविल कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है. जिला जज प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने ये सजा सुनाई.(नीचे भी पढ़े)

साथ ही आरोपियों पर बीस-बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद और पीड़िता की गवाही और सबूतों के आधार पर सभी आरोपी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. आरोपियों में बीरेंद्र उरांव, अमित उरांव, बिलेन्द्र उरांव, विशाल भगत, चन्द्रशेखर उरांव, टाइगर उरांव शामिल है. सभी भंडरा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है. फिलहाल सभी आरोपी जेल में बंद हैं.कोर्ट के द्वारा ऐसी कठोर सजा सुनाए जाने के बाद आपराधिक तत्वों में कड़ा संदेश जाएगा और अपराध पर रोक लगने में मदद मिलेगी. लोगों ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!