लोहरदगा: झामुमो लोहरदगा जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें बुनियादी समस्याओं व परेशानियों से उन्हें अवगत कराया.जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्षों से लंबित पङे अर्धनिर्मित रेफरल अस्पताल भवन कुङू के निर्माण हेतु पहल करने की जरूरत है. उनके संज्ञान में लाया गया कि वर्ष 2007 -08 में इस अस्पताल का शिलान्यास किया गया लेकिन तब से अर्धनिर्मित है, लेकिन पुर्व सरकारों के उदासीनता के कारण भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया.जिला अध्यक्ष ने अस्पताल की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कुङू का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रखंड के आबादी के अनुरूप नहीं है.(नीचे भी पढे)
विशेषकर सङक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करना पङता है जिसमें घायल व्यक्ति रास्ते में हीं दम तोड़ देते हैं. इसके निर्माण से न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपितु रोजगार के क्षेत्र में भी विकास को गति मिलेगी जो सरकार एवं झामुमो के लिए अनुकूल है.इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में आ रही पेयजल की समस्या, और सङक निर्माण में हो रही अनियमितता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.उन्होंने एनएच सङक निर्माण में हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग की.लोहरदगा जिला में पर्यटन के अपार संभावनाओं को देखते हुए जिला को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में लावापनी, नंदनी जलाशय, पझरी पहाड़, धरधारिया सहित पेशरार प्रखंड के सूदूरवर्ती इलाकों में पर्यटन के बारे में अवगत कराया, जिसपर मुख्यमंत्री ने मामले को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया.