लोहरदगा : भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, दिल्ली (एफएसएसएआई) द्वारा चलाए गए ‘इट राइट चैलेंज अभियान में लोहरदगा जिला को 56 वां स्थान एवं झारखण्ड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसकी घोषणा केन्द्र मंत्री मनसुख मांडाविया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर एफएसएसएआई नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। सभी प्रतिभागियों / विजेताओं को सम्मान पत्र के साथ ट्रॉफी भी दिया गया। यह अभियान पिछले साल जुलाई से 31 दिसंबर तक चलाया गया था। अभियान का मकसद लोगों में खान पान के बेहतर आदतों को विकसित करना तथा निरंतर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कर मिलावट पर लगाम कसना था। (नीचे भी पढ़ें)
इट राइट चैलेंज, लोहरदगा नोडल अधिकारी-सह- खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, राजेश कुमार शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत् पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 68 रेगुलेटरी खाद्य नमूने तथा 452 नन रेगुलेटरी खाद्य नमूने संग्रह कर जाँच हेतु भेजे गए एवं कुल 33 प्रतिष्ठानों की हाईजिन रेटिंग करायी गयी। कुल 320 खाद्य प्रतिष्ठानों का एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं 42 प्रतिष्ठानों को लाईसेंस दिया गया इसके साथ ही ईट राइट मैराथन का 02 अक्टूबर को सफल आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ विद्यालयों, महाविद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षक को खान-पान के मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। (नीचे भी पढ़ें)
अभिहित अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा अरविंद कुमार लाल ने कहा कि हमें खुशी है कि इस छोटे से जिला को पूरे भारत वर्ष एक पहचान मिली है। हम पूरे कोशिश एवं निरंतरता से आगे भी खाद्य सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देंगें। यह पूरे लोहरदगा वासियों एवं झारखण्ड वासियों के लिए गौरव का दिन है। इसमें सभी लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।