Lohardaga-लोहरदगा में याद किए गए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, जानें किसने व कहां पर दी श्रद्धांजलि

राशिफल

लोहरदगा: भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्यति​थि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर नया नगर भवन, लोहरदगा में ​समेकित जनजातीय विकास अभिकरण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कला दल व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.कार्यक्रम की शुरूआत में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया गया.कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि भगवान बिरसा को देशभर में लोग एक ट्राईबल लीडर के रूप में जानते हैं. देशभर में सिर्फ बिरसा मुण्डा ही ऐसे ट्राईबल लीडर हुए जिनका चित्र संसद भवन में मौजूद है.(नीचे भी पढ़े)

आदिवासियों की संस्कृति काफी समृद्ध है जिसे संजोने की जरूरत है. वे प्रकृति के रक्षक होते हैं. वे काफी साफ-सुथरे रहते हैं और अपने घर-आंगन को भी काफी स्वच्छ रखते हैं. लेकिन इसके अतिरिक्त डायन बिसाही जैसी कुप्रथा भी है जिसे हम सभी को मिलकर मिटाने की जरूरत है.उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि युवाओं को बिरसा मुण्डा के बताये गये रास्तों पर चलने की आवश्यकता है. युवा बिरसा मुण्डा का अनुसरण करें. आइटीडीए निदेशक-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद लाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा के आंदोलन का ही प्रतिफल है कि झारखण्ड में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम लागू हैं. वर्ष 1900में जेल के अंदर संदिग्ध अवस्था मे बिरसा मुंडा की मृत्यु के पश्चात गुमला और खूंटी को अनुमण्डल बनाया गया था. (नीचे भी पढ़े)

अपनी युवावस्था को बिरसा मुण्डा ने पूरी तरह टैक्स के गलत नीतियों के विरूद्ध आंदोलन में लगा दिया. उनके मित्रों व करीबियों को फांसी हुई. कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी , जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,उत्पाद अधीक्षक,श्रम अधीक्षक,सहायक जिला योजना पदाधिकारी,अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़े)
बलिदान दिवस भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन


मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, शारदा नगर, लोहरदगा में भगवान बिरसा मुंडा को उनके बलिदान दिवस पर विद्यालय परिवार ने नमन किया.कालेज के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दीl उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मियों और विद्यार्थियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्राचार्य ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता.इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मियों में प्रीति कुमारी गुप्ता, नीतू कुमारी, आरती भगत, रश्मि साहू, निधि कुमारी, यशोदा कुमारी, रिद्धि मिश्रा, रेनू कुमारी, सोनी देवी, गीता टोप्पो एवं जगदीश भगत आदि शामिल थे.
भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर जिले के पदाधिकारियों ने किया माल्यार्पण


भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्यति​थि पर जिले के वरीय/जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा बिरसा मुण्डा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पदाधिकारियों द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की शंख नदी पुल के पास अवस्थित प्रतिमा और समाहरणालय परिसर में अवस्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई और उनके विचारों को याद किया गया.इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल समेत अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!