Lohardaga-30 मई तक नये सदस्य बनाये जाएंगे, फिर होगा लोहरदगा चैंबर का चुनाव

राशिफल

लोहरदगा: 15 मई को चैम्बर चुनाव पदाधिकारी कमल प्रसाद केशरी, चंद्रशेखर प्रसाद अग्रवाल व लालमोहन केशरी द्वारा संयुक्त रूप से चैंबर सदस्यों की उपस्थिति में लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का उद्धघाटन किया गया. इस दौरान उपस्थित व्यापारियों के मांग पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए नये सदस्यों को जोड़ने का निर्णय लिया गया. इसके लिये सदस्यता शुल्क 500/- व आवेदन फार्म शुल्क 100/- रखा गया है. नये सदस्य जोड़ने का काम 17 मई से 30 मई तक होगा . अब चैम्बर आम चुनाव 30 जून को सम्पन्न होगा. जबकि अपने संबोधन में चुनाव पदाधिकारी कमल प्रसाद केशरी ने कहा कि अब वक्त है कि जिला के सभी व्यापारी एकजुटता दिखाते हुए मिलकर व्यापारिक समस्या का सामना करे और इसके लिये सबसे सुगम व बड़ा माध्यम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से जुड़कर इसे सशक्त बनाए.(नीचे भी पढ़े)

अतः जो नये व पुराने व्यापारी अभी तक चैंबर सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाए हैं, उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र चैम्बर सदस्य बन जाना चाहिए ताकि आने वाले समय मे व्यापार हित में सरकार के गलत नीतियों व निर्णयों का मजबूती के साथ विरोध कर सकें तथा साथ ही साथ व्यापारियों के सुख दुःख में में चैम्बर सदैव आपके साथ खड़ा रहे, यही मुख्य उद्देश्य है. समारोह में चैम्बर सचिव रितेश कुमार, पूर्व सचिव राजेश महतो,कोषाध्यक्ष दीपक पोद्दार, उपाध्यक्ष दीपक सर्राफ,सह सचिव अनीश कुमार, सदस्य नवीन पटेल, अनूप दास, दीपक जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, मुकेश दुबे, डबलू राय, लवकुश अग्रवाल, अजय मोदी, सुमन कुमार इत्यादि उपस्थित रहें.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!