lohardaga-pays-homage-to-shahid-लोहरदगा के इस थाना में 10 साल पहले बारुदी सुरंग विस्फोट कर 11 जवानों की जान ले ली थी नक्सलियों ने, अब नक्सलियों का हो रहा सफाया, दी यी श्रद्धांजलि

राशिफल

लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा सेन्हा थाना परिसर में नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बारूदी सुरंग लैंड माईन विस्फोट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया. सेन्हा थाना क्षेत्र अन्तर्गत धरधरिया जल प्रपात में 3 मई 2011 को नक्सलियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग में शहीद हुए 11 वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा कि वीर जवानों का शहादत बेकार नही जायेगा. पुलिस का आत्मबल व विस्वास का परिणाम है कि उग्रवाद कमजोर पड़ गये और समाप्त होने के कगार पर है. मौके पर एसआई दिकू सोरेन, अनीता भगत, एएसआई राजेश शर्मा, गंगादयाल मिश्रा, पवन सोरेन, श्रीकान्त दास के अलावे सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!