लोहरदगा : लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव के रूप में राजेश कुमार ने योगदान किया. योगदान के बाद सचिव राजेश कुमार ने पारा लीगल वालंटियर और पैनल लॉयर के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि आने वाले समय में गांव-गांव घर-घर तक कानूनी जागरूकता लाने के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों तक पहुंच कर कार्य किया जाएगा. जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंच कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पीएलवी के माध्यम से कार्य करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला पहले भी बेहतर तरीके से कार्य कर चुका है, आने वाले समय में हर जरुरतमंद लोगों तक पहुंचने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार करेगा. इस मौके पर हेमंत सिन्हा, नीतू कुमारी,सुनील कुमार, दिलीप कुमार,मंजू देवी, नेहमंती मिंज सहित पीएलवी मौजूद थे.