Lohardaga-लोहरदगा के गुदरी बाजार में लगा छह दिवसीय एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन व मैग्नेटिक थेरेपी शिविर, 100 से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ

राशिफल

लोहरदगा: मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा रानी सती मंदिर गुदरी बाजार के परिसर में छह दिवसीय एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन ,मैग्नेटिक एवं सुजॉग थेरेपी शिविर का शुभारंभ किया गया. मंच अध्यक्ष निशांत सराफ एवं सचिव अनुराग पोद्दार व सदस्यों के द्वारा हनुमानगढ़ राजस्थान से आए एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट डॉक्टर देवेंद्र कुमार एवं उनकी टीम कैलाश चौधरी, गोविंद शर्मा, प्रेम चौधरी का स्वागत किया. कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि फिजियोथेरेपी से पहले दिन से ही लोगों को फायदा होता दिख रहा है. शिविर में आने वाले सभी लोग मंच के कार्य की सराहना कर रहे हैं.(नीचे भी पढे)

कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश शर्मा,मारवाडी़ सम्मेलन अध्यक्ष दीपक सराफ,मंच अध्यक्ष निशांत सराफ, सचिव अनुराग पोद्दार,उपाध्यक्ष चंदन राजगढ़िया, सह सचिव शुभम शर्मा, मयंक मोदी, निखिल सराफ, विनायक केडिया,निशान पोद्दार,अतुल सराफ,रुपेश चौधरी,प्रतीक पोद्दार का सहयोग रहा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!