लोहरदगा: स्पोटर्स कराटे एसोसियन ऑफ झारखंड के तत्वावधान हरिवंश राय टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव होटवार रांची में 3 जून से 5 जून तक राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें लोहरदगा जिला कराटे संघ के 16 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा 1 गोल्ड सहिृत 13 मेडल अपने नाम किया. लोहरदगा की इस जीत पर कुम्हरिया भंडरा में स्थित स्काई अप पब्लिक स्कूल का बहुत बड़ा योगदान रहा क्योंकि सिर्फ स्काई अप पब्लिक स्कूल से 12 बच्चों और बच्चियों ने हिस्सा लिया और एक सिल्वर सहित 8 मेडल पर अपना कब्जा जमाया.विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं- ऐश्वर्या साहु जूनियर बालिका वर्ग -45 किलो भार में रामगढ़, धनबाद,रांची,और दुमका के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल की हकदार बनी. (नीचे भी पढ़े)
वहीं स्काई अप की साक्षी उरांव ने 10 वर्ष बलिका वर्ग कुमिते में अपने प्रतिद्वंदी को अपना लोहा मनवाते हुए सिल्वर पर अपना कब्जा किया. नैना कुमारी ने 11वर्ष बालिका वर्ग में कास्ंय मेडल पर कब्जा किया. प्रिया कुमारी साहु ने भी अंडर 13 वर्ष आयु वर्ग बालिका वर्ग में तृतीय स्थान पर रही और कांस्य की हकदार बनी. इसी तरह किरण उरांव कैडेट बालिका वर्ग -54 केजी वजन,राजकुमार साहु,आलोक साहु,आयुष उरांव,संजीत उरांव ने भी अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीता. फाइटर कराटे क्लब के दिपांश उरांव,अनमोल साहु, अमन उरांव ,जिगर मुंडा ने भी अपने वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर स्काई अप के डायरेक्टर देवेन्द्र गोप, प्रिंसिपल पारस नाथ मिश्रा ,सिहान मानस सिन्हा,सेंसी केके सिंह, सेंसी शशि पांडे,सेंसी नरेन्द्र सिन्हा,सेंसी हेजाज असदक आदि मास्टर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.