कुडू (लोहरदगा) : कुडू लोहरदगा मुख्य पथ थाना क्षेत्र के टाटी स्थित पानी टंकी के समीप मंगलवार 7 जून की शाम एक खाद लदा टेम्पो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही की चालक को किसी प्रकार की कोई चोट नही आई है। मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक टेम्पो संख्या जेएच08एच – 7119 में लोहरदगा से हाइब्रिड धान लोडकर कुडू की ओर आरहा था तभी यह घटना घटी। सुचना पर मौके पर पहुंची कुडू पुलिस ने टेम्पो को कब्ज़े में ले लिया है।