Lohardaga- एक साल से बंद जलापूर्ति योजना शीघ्र चालू होगा, हिंडालको कंपनी ने बनवाने का दिया आश्वासन-आलोक साहू

राशिफल


लोहरदगा: लोहरदगा जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक साहू सोमवार को किसको प्रखंड के बगडू जामुन टोली पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व पेयजल विभाग के द्वारा गांव में 16000 लीटर की जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया था. इसके तहत गांव के 67 घरों में जलापूर्ति का कनेक्शन किया गया था जिसके तहत सभी घरों में जलापूर्ति की जाती थी. विगत एक वर्ष पूर्व मशीन खराब हो गया है तब से जलापूर्ति बंद है. लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है. इसको चालू कराने में विभागीय स्तर से कोई कारवाई नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने श्री साहू से जलापूर्ति योजना शीघ्र चालू कराने की मांग की.श्री साहू ग्रामीणों के साथ खराब हुए जलापूर्ति योजना का निरीक्षण भी किये. श्री साहू ने कहा कि पेयजल लोगों की बुनियादी समस्या है. पेयजल समस्या दूर करने के लिए झारखंड सरकार ने झारखंड के सभी जिला के अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. एक वर्षों से खराब पड़े जलापूर्ति योजना को बनाने के लिए विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दिया है जो दुर्भाग्य की बात है. (नीचे भी पढे)

श्री साहू ने मौके पर से ही लोहरदगा पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने की बात कहें. कार्यपालक अभियंता ने श्री साहू को बताया कि इस योजना को ग्रामीणों को हैंडओवर कर दिया गया है अब इसकी देख- रेख या मरमम्त ग्रामीण ही करेंगे. श्री साहू ने मौके पर से ही हिंडालको द्वारा संचालित बगडू माइंस मैनेजर राज कुमार सिन्हा से वार्ता कर उन्हें बताया कि यह क्षेत्र आपके माइंस एरिया में आता है. माइंस एरिया में पड़ने वाले गांव की छोटी -छोटी बुनियादी समस्याओं को दूर करने का दायित्व कंपनी को होता है. श्री साहू ने माइंस मैनेजर से खराब पड़े जलापूर्ति को चालू करने का निर्देश दिए. माइंस मैनेजर ने श्री साहू को आश्वासन दिया कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा जलापूर्ति योजना बनाने की सहमति पत्र दिलवा दें कंपनी द्वारा शीघ्र जलापूर्ति योजना को बनवा दिया जाएगा. श्री साहू ने किसको प्रखंड पदाधिकारी से वार्ता कर कंपनी को सहमति पत्र उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!