spot_img

lpg-price-hike-एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में लगी आग, बिगड़ा आम लोगों का बजट, जानें क्या है जमशेदपुर, चाईबासा व सरायकेला-खरसावां जिले में गैस सिलेंडरों के दाम

राशिफल

जमशेदपुर : आयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में फिर इजाफा किया है. इस बार भी घरेलू में 3 रुपये 50 पैसे औरव्यावसायिक  में 8 रुपये का इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमत गुरुवार से ही प्रभावी है. इससे पहले अप्रैल में कीमतों में वृद्धि हुई थी. वहीं दिल्ली के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. हर राज्य में अलग-अलग टैक्स लगाये जाते है, जिसमें प्रत्येक राज्य के एलपीजी के दामों में अंतर होता है. झारखंड में एलपीजी के 14.5 किलोग्राम वाले सिलेंडरों में 3 रुपये 50 पैसे की वृद्धि हुई है. इधर, रांची में भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अब जमशेदपुर में 1042.50 रुपये में गैस सिंलेडर मिलेगे. पूर्व में गैस सिलेंडर 1039.50 रुपये में मिलती थी. सरायकेला-खरसावां में अब गैस सिलेंडर 1043 रुपये में मिलेगी. वहीं पूर्व में इसकी कीमत 1040 थी. पश्चिमी सिंहभूम में गैस सिलेंडर 1043.50 रुपये हो चुका है. पूर्व में पश्चिम सिंहभूम में सिलेंडरों का दाम 1040 रुपये था. गौरतलब है कि लगातार एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता ही जा रहा है. इसके पहले पहले अप्रैल माह में वृद्धि हुई थी. 

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!