चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के मधुपुर गांव निवासी कमल मुर्मू की पत्नी सविता मुर्मू (26) ने कीटनाशक दवा पी कर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिये सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेश चंद्र महतो ने मरीज का प्राथमिक उपचार किया. परिजनों ने बताया कि शाम में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, गुस्सा में सविता मुर्मू ने कीट नाशक दवा पी ली. समाचार लिखे जाने तक मरीज का इलाज सीएचसी में चल रहा है.