खबरJamshedpur : सांसद विद्युत वरण महतो ने रखा प्रश्न-क्या सरकार की कोई...
spot_img

Jamshedpur : सांसद विद्युत वरण महतो ने रखा प्रश्न-क्या सरकार की कोई ऐसी योजना है जिससे कि उन नवरत्नों को विशेष प्रोत्साहन तथा मदद दिया जाए जो स्वास्थ्य सेवाओं तथा गरीबों के जीवन को छू लेने वाली हो, क्या कहा केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने-पढ़ें-Video

राशिफल

जमशेदपुर : संसद में चल रहे सत्र के दौरान शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने तारांकित प्रश्न के अंतर्गत उद्योग एवं प्रौद्योगिकी मंत्री से नवरत्नों के संबंध में एवं विशेषकर उन्हें प्रोत्साहन देने के संबंध में प्रश्न किया। प्रश्न करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नवरत्नों को प्रोत्साहन देने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम सामने आया है। मंत्री जी कृप्या बताएं कि क्या सरकार की कोई ऐसी योजना है जिससे कि उन नवरत्नों को विशेष प्रोत्साहन तथा मदद दिया जाए जो स्वास्थ्य सेवाओं तथा गरीबों के जीवन को छू लेने वाली हो? (नीचे भी पढ़ें)

उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि जितनी भी जो इनोवेशन्स के लिए जो स्टार्टअप के लिए जो सपोर्टस सिस्टम्स है वो सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र के लिए है और हमलोगों ने कितनी बार कहा है कि कोई भी हमारे देश के नौजवान जिसके पास कोई भी ब्राईट आईडिया है और उस आईडिया पर काम करके वो अपने आप को इण्टरप्रेयोनर तक लेकर जाना चाहता है और उसके माध्यम से देश और समाज की समस्याओं का समाधान करना चाहता है उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार पूरी ताकत के साथ इनक्लुडिंग फाइनेंसियल सपोर्ट, आइडिया सपोर्ट, एकेडमिक सपोर्ट के साथ में उसके पीछे खड़ी है। अभी जो बजट यहां पर इस बार प्रस्तुत किया गया है उसमें जो कुछ पहले से हो रहा था उसके ऊपर 50 हजार करोड़ रुपये अगले 5 साल के लिए नेशनल रिसर्च फाउण्डेशन के माध्यम से भी ऐसे युवा लोगों को विश्वविद्यालय में, अध्ययन केन्द्रों में और सारे जगह पर जो हम पहले से कर रहे थे उसके उपर सपोर्ट के लिए है, रखा गया है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!