मन में भक्ति भाव हो तो प्रभु मिलते हैं : हंसानंद महाराज

राशिफल

  • कमारीगोड़ा राधा गोविंद मंदिर में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा संपन्न
  • हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा स्थित राधा गोविंद मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक हंसानंद महाराज ने कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति सुदामा की तरह होनी चाहिए. मन में भक्ति भाव हो तो प्रभु मिलते हैं. मित्रता हो तो कृष्ण-सुदामा की तरह हो. भगवान ने अपने मित्र सुदामा के मन की हर बात जान ली और मित्र सुदामा के कुछ कहे बगैर ही उनके हर दुख-दर्द को मिटा दिया. उन्होंने कहा कि कृष्ण और सुदामा की कथा को जीवन में उतारें, जीवन सफल होगा. इस दौरान स्थानीय बच्चों ने कृष्ण-सुदामा के मिलन की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की. झांकी को देख श्रोता भाव-विभोर हो गये. पूरा मंदिर श्री कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा .कथा के अंतिम दिन कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कथा के पश्चात महराज हंसानंद ने मंत्रोच्चारण कर हवन कराया. हवन में लोगो ने आहुति दी. इसके पश्चात मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. हजारों भक्तों ने जमीन पर बैठ कर महा प्रसाद के रूप में खिचड़ी, सब्जी ग्रहण किया. कथा के अंतिम दिन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी भी शामिल हुए. उन्होंने मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. कथा के आयोजन में कमेटी के निर्मल दास, मणिशंकर दास, तापस दास, जयंत दास, गंगानारायण दास, गोविंद दास, मनोज दास, संजय दास, जलधर दास, पतित पावन दास, चन्द्रदेव महतो, कृष्णा दास समेत अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!