मनोहरपुर : मुख्यमंत्री हेमन्त के निर्देश व अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़े तेवर को देखते हुए विभाग व पुलिस पूरे एक्शन में नजर आ रही है. विभाग व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर थानांतर्गत उर्किया नदी घाट से बालू के अवैध उत्खनन व ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इसके पहले तो इस प्रकार ढुलाई हो रही थी जैसे बालू माफियाओं को स्थानीय पुलिस व खनन विभाग ने लाइसेंस दे रखा है. लेकिन आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद जिले के खनन विभाग की नींद खुल गयी है. इसके पहले तो जेसीबी, हाइवा और ट्रैक्टरों की कतार लगी रहती थी.