बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया गांव में सर्वजनिन श्रश्री लोकनाथ बाबा की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय जोड़ा बकुलतला में दो दिवसीय जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. पहले दिन प्रातः को 5:30 बजे प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुआ ,उसके बाद सुबह 10:00 बजे से मानुषमुरिया एवं आसपास के गांव से आए हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बाबा का पूजा अर्चना की गई. शाम से देर रात तक प्रसाद वितरण किया गया. वहीं शनिवार को पश्चिम बंगाल की गायिका कमला दास द्वारा पाला कीर्तन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के अनूप बारिक, गोविंद भोल, सुदीप भोल, रवि शंकर महापात्र, दीपंकर महापात्र, झापू दे, संतोष भोल, स्वपन भोल, मंटू बारिक, सोमू बारिक, गौरी सिंह, बुतुल दे, तूतूल घटवारी, उत्तम दास समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.