Marwari Yuva Manch Jamshedpur : कोरोना वारियर्स के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया रक्तदान शिविर, जुटे रक्तदाता

राशिफल

Jamshedpur : धातकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की जमशेदपुर शाखा ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये लोगों में काफी उत्साह देखा गया. यहां सुबह से ही रक्तदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. शिविर का संचालन सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक किया गया.

मंच के जमशेदपुर शाखाध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना वारियर्स यानी कोरोना मरीजों की सेवा में तत्पर डॉक्टरों, नर्स, सफाई कर्मियों के सम्मान में इस शिविर का आयोजन किया गया है. कोरोना काल में मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविर से बेहतर आयोजन नहीं हो सकता है. इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सुबह 11:00 बजे तक 20 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका था. श्री खंडेलवाल ने शाम को शिविर के समापन तक 100-150 यूनिट रक्त संग्रह हो जाने की उम्मीद जतायी. इस अवसर पर शाखा के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!