जमशेदपुरः जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव मुख्य सड़क में पिछले दिनों हुए सड़क हादसे के शिकार10 वर्षीय बच्चे के परिजनों को मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने एक लाख रुपये मुआवजा तौर पर प्रदान किया. गौरतलब है, कि विगत कुछ माह पूर्व ही राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में जान जाने वाले लागों के परिजनों को सरकारी स्तर पर एक लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने का एलान किया गया है. उसी योजना के तहत शनिवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये मुआवजा राशि प्रदान की. वहीं मंत्री ने निजी तौर पर पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये दिए थे और हिट एंड रन के मामले में 25 हजार रुपये पीड़ित परिवार को और दिया जाएगा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बच्चे की जान जाने में दोषी वाहन एवं उसके चालक का पता पुलिस को जल्द से जल्द लगानी चाहिए.
jamshedpur-कदमा सड़क हादसे में मृत बच्चे के परिजन को मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक लाख का चेक दिया
[metaslider id=15963 cssclass=””]