spot_img

Jamshedpur-Rural-मुसाबनी में नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

राशिफल

घाटशिला:मुसाबनी के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दी गई अभद्र बयान पर आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. मुसाबनी के बदिया से निकला जुलूस मुख्य पथ होते हुए थाना पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस में शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा और नारे लिखी तख्तियां लेकर नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करो,नूपुर शर्मा को फांसी दो समेत अन्य नारा लगा रहे थे. (नीचे भी पढ़े)

जुलूस के साथ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी चल रहे थे. मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगों को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा. जुलूस को लेकर मुसाबनी के डीएसपी चन्द्रशेखर आजाद, बीडीओ, सीओ, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़े)
13 जून को घाटशिला में निकलेगा मौन जुलूस
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दी गई बयान के खिलाफ घाटशिला में मुस्लिम समुदाय के लोग मौन जुलूस निकाल कर घाटशिला के एसडीओ के नाम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. घाटशिला के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसकी जानकारी एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपकर दी है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!