मुसाबनी : मुसाबनी के अग्रसेन भवन में डुमरिया प्रखंड के बीडीओ साधु चरण देवगम की पहल पर प्रोजेक्ट एकलव्य प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन समिति, मुसाबनी के तत्वावधान में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी हेतु पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने फीता काटकर किया. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि फूलों -झानो पुस्तकालय सह अध्ययन केन्द्र क्षेत्र के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
कहा कि युवा केन्द्र में नि:शुल्क जेपीएससी की तैयारी कर सकते हैं. कहा कि इस केन्द्र का लाभ मुसाबनी के साथ साथ अन्य प्रखंड के विद्यार्थियों को भी मिलेगा.इस अवसर पर जिला पार्षद बाघराय मांडी, केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत, केंद्रीय सदस्य शंकर चंद्र हेम्ब्रम, झामुमो नेता मिर्जा सोरेन, संजीवन पातर, सोमाय सोरेन, साधु चरण मुर्मू ,राम मुर्मू, रोबिन माहली समेत अन्य उपस्थित थे.