
चाकुलिया : चाकुलिया के जयनगर गांव में कंबल वितरण समारोह आयोजित कर बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने टोरंग ट्रस्ट संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए 300 कंबल जरूरमंदो के बीच वितरण किया. श्री महंती ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है. कहा कि समाज के विकास में हर व्यक्ति और संस्था इसी तरह आगे बढ़कर सहयोग करे तो समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार गरीबों के विकास के प्रति सचेत है.
कोरोना के कारण योजनाएं ठप है क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित है, कहा कि जल्द ही क्षेत्र में विकास को गति मिलेगा और लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचेगी. इस अवसर पर टोरंग ट्रस्ट संस्था के बैद्यनाथ मांडी, मुखिया कान्हाई मांडी, घनश्याम महतो, निर्मल महतो, ग्राम प्रधान सोमाय मांडी, अक्षय नायक, मिथुन कर, सुनाराम मांडी, बिष्णु ग्वाला, सोवन हांसदा, यदुनाथ मांडी समेत कई लोग उपस्थित थे.