खबरविधायक समीर महंती ने सीएचसी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की...
spot_img

विधायक समीर महंती ने सीएचसी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की बैठक, पिछले दिनों की घटना को लेकर चर्चा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के सीएचसी परिसर में शुक्रवार को विधायक समीर महंती ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक ने कहा कि सोमवार की रात हुई घटना से वह दुखी हैं. स्थानीय युवक और परिजनों ने उपचार में हो रहे बिलम्ब से आक्रोशित होकर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जो अभद्र व्यवहार किया उससे वे भी दुखी हैं. इस घटना के बाद सीएचसी में ओपीडी सेवा बंद करना सही नहीं है. चाकुलिया ग्रामीण क्षेत्र है, अधिकांश लोग उपचार के लिए सीएचसी पर निर्भर हैं. ओपीडी बंद होने से स्वास्थ्य सुविधा पाने से वंचित हो रहे हैं. विधायक ने कहा कि एम्बुलेंस मिलने में देर होने का परिजन और लोगों ने विरोध किया. बैठक में बताया गया कि सीएचसी द्वारा तीन युवकों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. विधायक ने तीनों युवक मलय रूहीदास, झंटु भोल और देवाशीष दास को बुलाकर मामले की जानकारी ली.

तीनों युवकों ने कहा कि सोमवार की रात कमारीगोड़ा निवासी पूर्णेन्दु बेरा ने जहर पी लिया था. उसे उपचार कराने के लिए सीएचसी लाया गया. तब डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ने मरीज को छुआ तक नहीं. उसे रेफर करने में भी बिलम्ब किया गया. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध करना अगर गलत है तो वे सभी माफी मांगी. विधायक ने सीएचसी प्रभारी से कहा कि वे सीएचसी में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाने के लिए टीम को दुरूस्त करें ताकि सीएचसी में बेहतर ईलाज ग्रामीणों को मिल सके. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजीत मुर्मू ने कहा कि सीएचसी में लोगों को बैहतर स्वास्थ्य सेवा देना पहली प्राथमिकता है.कहा कि सीएचसी में एक विधायक प्रतिनिधि बनाकर नाम दें. डाक्टर ने कहा कि आज से ओपीडी सेवा शुरू कर दिया जाएगा. बैठक में विधायक ने कहा कि युवकों के खिलाफ दर्ज मामला हटाने का दबाब नहीं बनाया है और न कभी कहेंगे. आप लोगों को जो अच्छा लगे कीजिए, पर ओपीडी सेवा शुरू करें ताकि लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके. बैठक में गौतम दास, मो गुलाब, राजा बारिक, विशाल बारिक, राकेश महंती, लखन मांडी, बुलबुल मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

मैडम डॉ संमा मन्ना घोष पर निर्भर है मामला : डॉ रंजीत मुर्मू

प्वाइजन मरीज का उपचार कराने पहुंचे परिजन और ग्रामीणों की भीड़ ने सीएचसी में कार्यरत डॉ संपा मन्ना घोष और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए मारने और सीएचसी को जलाने की धमकी दी थी. इस मसले पर सीएचसी के प्रभारी डॉ रंजीत मुर्मू के बयान पर झंटू भोल, देवाशीष दास और मलय रूहीदास समेत 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं घटना से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार से ओपीडी सेवा बंद कर दी है. घटना को लेकर शुक्रवार को विधायक समीर महंती ने सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की और तीनों नामजद युवकों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवायी. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने कहा कि तीनों आरोपी ने विधायक के कहने पर माफी मांगी है. परंतु थाना में दर्ज मामला को वापस लेना उनके हाथ में नही है. उन्होंने कहा कि डा संपा मन्ना इस घटना से काफी दुखी हैं और वह आज की बैठक में अनुपस्थित हैं. मामला उनके ऊपर है. वह चाहेंगी तो ही थाना से मामला वापस लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह भी चाहते है की मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो जाये. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी उच्च अधिकारी से विचार-परामर्श करने के बाद आगे पहल करेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading