बहरागोड़ा: बहरागोड़ा और गुड़ाबांदा प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पंचायत के जन प्रतिनिधियों को समारोह आयोजित कर विधायक समीर महंती ने सम्मानित किया.विधायक श्री महंती ने सभी जन प्रतिनिधियों को उपहार स्वरूप टाइटन की घड़ी डायरी, पेन के साथ एक गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. श्री महंती ने सभी जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जिस विश्वास और भरोसे से जनता ने आप सभी को अपना जनप्रतिनिधि के रूप में चुनाव किया है,आप सभी उस भरोसे पर खरा उतरकर जनता की सेवा करें और अपने क्षेत्र का विकास करें. इस अवसर पर 30 पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि को उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निष्पक्षता के साथ जनसेवा में जुट जाने का आह्वान किया.मौके पर झामुमो जिला सचिव घनश्याम महतो,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,उपाध्यक्ष मदन मन्ना,नव कुंवर,गौरीशंकर महतो,रासबिहारी साव,अरुण बारीक,समीर दास,ललित मांडी,आशीष गिरी,सुमित माईती,सुब्रतो पानी,राजीव लेंका,अमित कुईला,बापी घोष,धोनु साव,बीरबल बागल,दिलीप नायक,मानिक सोम समेत अन्य उपस्थित थे.