momos-lover-be-alert-मोमोज खाने से एक की मौत, एम्स ने जारी की चेतावनी, मोमोज खाने समय ध्यान रखे इन बातों का

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : मोमोज आज हर भारतीय की फेमस फूड बन चुकी है. बच्चे से लेकर युवा पीढ़ी तक इसे पसंद करते है. मोमोज का नाम सुनते ही हर व्यक्ति के मुंह में पानी आ जाता है. मोमोज केवल भारतीयों का ही नहीं बल्कि अन्य देशों का भी पसंदीदा फूड बन चुका है. लोग बड़े ही चाव से मोमोज को उसकी चटनी के साथ खाते है. वहीं मोमोज खाना सेहत के लिए भी अच्छा होता है. परंतु मोमोज कभी मुसीबत भी बन जाएगा यह सोच से परे था. कुछ दिन पूर्व मोमोज खाने से दिल्ली में एक शख्स की मृत्यु हो गयी है. जिसे लेकर एम्स के डॉक्टर ने एडवाइजरी जारी की है. (नीचे भी पढ़ें)

एडवाइजरी में क्या कहा-
डॉक्टर ने बताया है कि जिस व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हुई है, उसकी मेडिकल जांच में पता चला कि उसकी सांस की नली में एक मोमोज फंस गया था. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. मोमोज अटकने के बाद दम घुटने से उसकी मृत्यु हुई है. इसके लिए डॉक्टर ने मोमोज को अच्छी तरह चबा कर खाने का सुझाव दिया है. (नीचे भी पढ़ें)

भारत में कैसे पसंद किया जाने लगा मोमोज-
भारत में सबसे ज्यादा मोमोज सिक्किम में प्रचलित रहा. कहा गया है कि भारत के सिक्किम में मोमोज भूटिया, लेप्चा, और नेपाली समुदायों के कारण पहुंचा है. कहा गया है कि 1960 में जब भारी संख्या में तिब्बतियों ने भारत से पलायन किया था, तब इसकी शुरुआत हुई थी जो आज भारत वर्ष में प्रचलित हो चुका है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!