खबरभाकपा माओवादी जीवन कन्डुलना का सहयोगी करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश गिरफ्तार,...
spot_img

भाकपा माओवादी जीवन कन्डुलना का सहयोगी करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश गिरफ्तार, चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राशिफल

चाईबासा : भाकपा माओवादी एवं जीवन कन्डुलना का खास सहयोगी करन सिंह उर्फ करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश को चाईबासा पुलिस गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इस सबंध में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी. उन्होंने हुए बताया गया की गिरफ्तार भाकपा माओवादी सदस्य करन सिंह उर्फ करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश भाकपा माओवादी जीवन कन्डुलना का खास सहयोगी के साथ ही जीवन कन्डुलना के दस्ते का सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करता था. वह ठेकेदारों से जीवन कन्डुलना के लिए लेवी वसूलने का काम करता था और लेवी नहीं देने वालें ठेकेदारों के कार्य को प्रभावित करने का कार्य करता था. साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल के क्षेत्र में पड़ने कई क्षेत्रों दहशत फैलाने का काम किया करता था. इस सबंध में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया की गिरफ्तार भाकपा माओवादी सदस्य करन सिंह के सबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में धूम रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने एक योजना के तहत सूचना चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, सोनुआ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, एसआई जीडी अवनेश यादव तथा सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 60 बटालिन क्यूआरटी के विशेष छापामारी दल का गठन किया.

एसपी श्री महथा ने बताया कि सूचना के आलोक में छापामारी दल के द्वारा संयुक्त रूप से चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में सघन छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान अभियुक्त करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश को चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल के सामने धर दबोचा गया. गिरफ्तार करन सिंह मुण्डा ने कई काण्डों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है तथा जीवन कन्डुलना तथा उसके दस्ता सदस्यों के साथ रहने व चक्रधरपुर, सोनुआ, गोईलकेरा, गुदड़ी, टेबो, बंदगांव थाना क्षेत्र में भ्रमण कर ठेकेदारों के बारे में जानकारी लेने तथा इसकी सूचना जीवन कन्डुलना दस्ता को देकर लेवी वसूलने, लेवी नहीं देने पर विकास कार्य में लगे मशीनों को जलाने तथा पूरे क्षेत्र में भाकपा माओवादी का दहशत फैलाने का कार्य किये जाने की बात भी स्वीकार की है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि गिरफ्तार भाकपा माओवादी करन सिंह मुण्डा उर्फ जगदीश को सोनुवा थाना कांड संख्या 02/18 के तहत धारा 147/148/149/121/121(A),333/353/427/385/435/120(B) भादवि 17 सीएलए एक्ट एवं10/13 यूएपी एक्ट में गिरफ्तार कर जेला भेजा गया है. अन्य काण्डों में रिमांड पर भी उसे लिया जायेगा. साथ एक हीरो होण्डा स्पलेन्डर एनएक्सजी (जेएच06एफ-3135), एक लावा कंपनी का मोबाईल भी बरामद किया गया है. छापामारी दल में चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, एसआई जीडी सीआरपीएफ के अवनीश यादव, सअनि राजेश कुमार, रंजीत मुर्मू तथा सशस्त्र बल व सीआरपीएफ जवान शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading