घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के कशीदा में शुक्रवार को रेलवे अंडर पास सड़क का सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन और खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र के लोगों के लिए यह काफी खुशी का दिन है. मेन लाइन होने के कारण कासिदा रेलवे क्रॉसिंग लगातार बंद रहता था, इससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था और सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती थी. इसे देखते हुए रेलवे द्वारा क्रॉसिंग के बगल में ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास सड़क का निर्माण 16 करोड रुपए की लागत से डेढ़ वर्ष में पूरा काम किया.(नीचे भी पढ़े)
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में शपथ लेने के बाद ही यह घोषणा की थी कि देशभर के रेलवे क्रॉसिंग के कारण लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा, उसी के तहत यह अंडरपास सड़क बनाया गया है. मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि अंडरपास सड़क बन जाने से लोगों को समय की बचत होगी,साथ ही साथ लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने काफी कम समय में अंडरपास सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के कारण रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर रेलवे के अन्य अधिकारी,भाजपा और झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.