चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के कटासमारा गांव निवासी प्रियनाथ गोप का कुछ दिन पहले आकस्मिक निधन हो गया था. शोकाकुल परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. दयनीय हालात को देखते हुए इसकी सूचना भाजपा नेता परमेश्वर मांडी ने चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो को देकर आर्थिक सहयोग करने की अपील की, जिस पर श्री महतो ने सांसद विद्युत वरण महतो को अवगत कराकर सांसद द्वारा उपलब्ध करायी गयी नकद राशि और सामग्रियों को परिवार को देकर श्राधकर्म में सहयोग किया. मौके पर भाजपा नेता चंद्र मोहन मांडी, कमल क्लब प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर दास गोप, अभय गोप, लखिन्द्र गोप, मानिक गोप, लबीन गोप, रंजीत गोप समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]