Nagpur Cricket test match- नागपुर पिच से उपजे विवाद का कप्तान रोहित ने दिया जवाब, कहा- क्रिकेट पर फोकस करें न कि पिच पर

राशिफल

नागपुर: गुरुवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में होगी. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके नतीजो का सीधा असर क्रिकेट वर्ल्ड चैपिंयशिप पर पड़ेगा. एक ओर जहां दोनो ही टीम के खिलाड़ी तैयारी में लगे हुए है, वहीं खराब पिच क्वालिटी की बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के नागपुर पिच के सवाल पर रोहित शर्मा ने जवाब में कहा, हम बस गेम पर फोकस करना चाहते हैं, जो भी 22 खिलाड़ी कल खेलने उतरेंगे, सभी क्वालिटी क्रिकेटर हैं और उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.(नीचे भी पढ़े)

ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने पिच को देखने के बाद कहा कि विकेट बहुस सूखा हुआ है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के कुछ विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी से हस्तक्षेप की मांग की है.आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्‍मिथ ने आगे कहा है कि बाएं हाथ के स्पिनर्स को यहां ज्‍यादा मदद मिलने की उम्‍मीद है. क्रिकेटरों के साथ साथ कई पूर्व क्रिकेटर भी बहस में कूद गये है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली को सुनील गावस्कर ने उन्हें अपने ही तरीके से जवाब दिया है. हीली ने भारत की पिचों के बारे कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के देशों में जाकर टेस्ट सीरीज खेलते हैं. हीली ने भारतीय पिचों की बात की थी.(नीचे भी पढ़े)

वैसी पिचें जैसी भारत में आम तौर होती हैं. यानी स्पिनर्स को मदद करने वाली. हीली ने कहा, अगर भारत ने इस बार भी पिछली बार जैसी ही पिचें बनाईं तो ऑस्ट्रेलिया नहीं जीतेंगा. जवाब में पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को पिचों के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी अपनी पिचें सवालों के घेरे में है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!