
नयी दिल्ली: दिल्ली एम्स के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा भारत देश में अगले 6-8 सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है, साथ ही कहा कि इसे रोकना असंभव है. डॉ गुलेरिया ने कहा कि देश की चुनौती बड़ी आबादी का टीकाकरण करना है. कोविशील्ड वैक्सीन का गैप को बढ़ाने के मामले में कहा कि यह गलत नहीं है, क्योंकि इससे ज्यादा लोगों को बचाया जा सकता है. श्री गुलेरिया ने कहा कि हमने अनलॉक करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिर कोविड प्रोटोकॉल की कमी है. पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे हमने सीखा नहीं है. फिर से भीड़ बढ़ रही है और लोग जमा हो रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में कुछ समय लगेगा और यह अगले छह से आठ सप्ताह के भीतर हो सकता है या थोड़ा समय हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक नयी लहर में आमतौर पर तीन महीने तक लग सकते हैं, लेकिन अलग-अलग फैक्टर्स के आधार पर इसमें बहुत कम समय भी लग सकता है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के अलावा हमें सख्त निगरानी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. पिछली बार हमने एक नया वेरिएंट देखा, जो बाहर से आया और यहां विकसित हुआ. उन्होंने कहा कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम कोविड प्रोटोकॉल और भीड़ को रोकने के मामले में कैसे आगे बढ़ते हैं. देश की करीब 5 फीसदी आबादी को ही अब तक दोनों डोज लगाई जा चुकी है. सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक देश में 108 करोड़ लोगों का टीकाकरण करना है और यही मुख्य चुनौती है.