
जमशेदपुर : जमशेदपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चंद्र जाट और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नाथू सिंह मीणा की उपस्थिती में कार्यालय परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने खुद मतदान करने और लोगो को मतदान करने के लिए जागरुक करने की शपथ ली. मौके पर डीएसपी मुख्यालय 1 विरेंद्र राम, डीएसपी मुख्यालय 2 कमल किशोर और डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता भी मौजूद रहे. इसके जिले के सभी थानों में भी पुलिस कर्मियों ने शपथ ली.