रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत टेबो पुलिस थाना क्षेत्र के हलमद गांव में माओवादियों ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस मुखबिरी के आरोप में 28 वर्ष युवक बुधनाथ पूर्ति की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की जाती है. बुधनाथ हास्सा पूर्ति ट्रैक्टर से अपने खेत में हल चला रहा था.इसी दौरान माओवादी के एरिया कमांडर सालुका कायम दस्ता 4-5 नक्सली वहां पहुंचे. उन्हें देख कर बुधनाथ हासा पूर्ति दौड़ कर भागने लगा तो उसे दौड़ाकर गोली मार दी गई. बताया जाता है नक्सलियों के कारण बुधनाथ हासा पूर्ति काफी दिनों से चक्रधरपुर में रह रहा था.