धालभूमगढ़ : निदेशक एनईपी सह प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह और धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने महुलीसोल में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया. इस क्रम में लंबित प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया वहीं एक लाभुक को गृहप्रवेश भी कराया गया. पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकान का निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, वितरण पंजी और लाभुकों के सूची आदि की जांच की और पीडीएस संचालक को निर्धारित मात्रा में ही राशन वितरण करने का सख्त निर्देश दिया है. महुलीसोल पंचायत में ही आयोजित राजमिस्त्री ट्रेनिंग कार्यशाला में भी दोनों पदाधिकारी शामिल हुए और प्रशिक्षण पाने वाले राज मिस्त्रियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. मौके पर प्रखंड समन्वयक सजल खां और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आर चन्द्र पाल समेत अन्य उपस्थित थे.
jamshedpur-rural-एनईपी निदेशक व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं का लिया जायजा, पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण
[metaslider id=15963 cssclass=””]