खबरNetaji subhash university - नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा...
spot_img

Netaji subhash university – नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस समेत अन्य नए क्षेत्र में बना सकेंगे करियर, मिलेगी ट्रेनिंग

राशिफल

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स समेत अन्य क्षेत्र में बेहतर कैरियर बना सकेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपस्किल के साथ समझौता किया है. इसे लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अपस्किल के सीईओ एवं सह संस्थापक अरबाब उस्मानी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि उक्त कोर्स समय की मांग है. (नीचे भी पढ़े)

उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में कॉलेज और विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को सैद्धांतिक एवं प्रयोग शिक्षा तो दी जा रही है, लेकिन समय की मांग के अनुरूप समुचित तौर पर उनका कौशल विकास पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अपस्किल इस विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस एवं बिजनेस एनालिटिक्स आदि कोर्स के माध्यम से समुचित विकास कर समय की मांग के अनुरूप उन्हें कुशल मानव संसाधन के रूप में तैयार करेगा. इसके लिए छात्रों को इंटर्नशिप की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि आसानी से उनका प्लेसमेंट हो सके. (नीचे भी पढ़े)

इसके अलावा छात्र चाहे तो संबंधित क्षेत्र में खुद अपना भविष्य संवार सकेंगे. यह सभी सर्टिफिकेट कोर्स होंगे, जो पढ़ाई के साथ-साथ पूरे किए जा सकेंगे. कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक देवाशीष पाइन, बिजनेस एनालिटिक्स वह मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभवी बिजनेस कंसलटेंट रुबान दास एवं अन्य ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि इन सभी कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से छात्रों को सशक्त करना हैं. (नीचे भी पढ़े)

इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. अतिथियों ने साईं बाबा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बीबीए, बीसीए, एमसीए, विज्ञान, आर्ट्स व कॉमर्स संकाय, एग्रीकल्चर के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!