खबरnh 18 incident - एनएच 18 पर स्कॉर्पियों व स्कूटी में टक्कर,...
spot_img

nh 18 incident – एनएच 18 पर स्कॉर्पियों व स्कूटी में टक्कर, स्कॉपियों में लगी आग, जलकर खाक

राशिफल

घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के भाठीसाल स्थित एनएच 18 फोरलेन पर सड़क पार करने के दौरान बुधवार को स्कॉर्पियो की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दुर्घटना के बाद अचानक स्कॉर्पियो में आग लगने से स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गया. स्थानीय गैराज मिस्त्र देवाशीष महतो ने 108 एम्बुलेंस से गंभीर रूप से घायल बलराम सिंह को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मुगली हांसदा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)

घटना के संबंध में गैराज मिस्त्री ने बताया कि बलराम सिंह बाजार से अपने घर बलियागुडी जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इस दौरान स्कॉर्पियो से जोरदार टक्कर हो गई इसके बाद स्कॉर्पियो पूरी तरह जल उठा स्कॉर्पियो पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए. पुलिस को अब तक पता नहीं चला कि स्कॉर्पियो किसकी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!