एनएच-6 जगन्नाथपुर सड़क मरम्मत के लिए 97.86 लाख का बजट स्वीकृत

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी ने बताया कि प्रखंड के कुमारडुबी स्कूल से लेकर एनएच-6 जगन्नाथपुर तक सड़क की मरमत के लिये विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि उक्त सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी, सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे उभर आये थे. इससे लोगों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों ने कई बार उनसे मिलकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी. उन्होंने सड़क मरम्मत कराने के लिए अनुशंसा की थी. विधायक ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और इसके लिये 97.86 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत हो चुका है. कहा कि कोशिश कर रहे हैं कि दुर्गा पूजा से पहले इस सड़क के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो सके.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!