
घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के चेतानडीह गांव में बने जलमीनार विगत दो माह से खराब है. गांव के ग्रामीण आधा किमी दूर से पहाड़ी झरना से पीने के लिए पानी ढोहकर लाते है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 18 परिवार रहते है. गांव में बने सोलर जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा था, मजबूरन ग्रामीण झरने की पानी पीने पर विवश है. कहा कि बरसात में झरना की पानी भी गंदा हो जाता है, उसी पानी को ग्रामीण पी रहे हैं. मामले की जानकारी जब घाटशिला के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मंटू प्रजापति को मिली तो उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए यह सूचना जिला के वरीय पदाधिकारीयों को ट्विटर के माध्यम से दी. ईई डी डब्ल्यूएसडी ( पीएचईडी) विभाग ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जलमीनार की मरम्मत करवाते हुए अध्यक्ष मंटू प्रजापति को ट्विटर के माध्यम से इसकी सुचना उन्हें दी है. चेतानडीह में ठप पड़े बोरिंग की मरम्मत होने से ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने कहा कि अब ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो रही है. ग्रामीणों ने विभाग और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है.