घाटशिला : घाटशिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एनटीटीएफ जमशेदपुर ने नियोजक के रूप में भाग लिया. भर्ती कैंप में 168 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से 77 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया. वहीं अंतिम रूप से 68 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनकी चिकित्सीय जांच के उपरांत ट्रेनी पद पर टाटा मोटर्स जमशेदपुर में प्रतिनियुक्त की जाएगी.
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त अभ्यर्थियों को 9000 रुपए प्रति माह और अन्य संबंधित सुविधाएं जैसे यातायात, बीमा इत्यादि कंपनी द्वारा मुहैया कराई जाएगी. गौरतलब हो कि उक्त कैंप का आयोजन कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए किया गया. भर्ती कैंप के सफल आयोजन में पंकज कुमार झा नियोजन पदाधिकारी, नियोजनालय कर्मचारी कलाधर राम, सीनियर लिपिक विनोद कुमार सिन्हा, अनुसेवक अजहरुदीन अंसारी, कंप्यूटर ऑपरेटर महावीर नामता और अमिताभ धावड़िया सुरक्षा प्रहरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.