saraikela-Panchayat-Election-14 में से 7 प्रखंडों के मुखिया के कागजातों की हुई जांच, सभी के आवेदन सही पाए गए

राशिफल


सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के 14 पंचायत में मुखिया पद के लिए गुरूवार को सात पंचायत के लिए प्राप्त आवेदनों का स्क्रुटनी किया गया जिसमें सभी आवेदन सही पाये गये हैं. गुरूवार को सात पंचायत पठानमारा, मुडकुम, पांड्रा, गोविंदपुर, छोटादावना, नुवागांव व ईटाकुदर पंचायत में मुखिया के लिए नामांकन पत्रों का स्क्रूटनी हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 पंचायत में 74 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि नामवापसी की तिथि छह मई व सात मई को है. बताया कि बुधवार को सात पंचायत हुदु, मोहितपुर, कमलपुर, सीनी, मुडाटांड, उपरदुगनी व मुरूप पंचायत का स्क्रुटनी किया गया था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!