खबरपलामू के डीसी ऑफिस में लगा जनता दरबार, समस्या सुनाने वालों के...
spot_img

पलामू के डीसी ऑफिस में लगा जनता दरबार, समस्या सुनाने वालों के साथ आभार जतानेवाले भी पहुंचे

राशिफल

पलामू : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्या डीसी के समक्ष रखी। प्राप्त मामलों का निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को भेज दिया। सर्वप्रथम जनता दरबार में हरिहरगंज प्रखंड के ग्राम तेतरिया तोला निवासी रीता देवी ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन देते हुए कहा कि वह अत्यंत गरीब है एवं उनकी घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है जिस वजह से वह अपने घर का खर्च पूरा नहीं कर सकती अतः उन्होंने उपायुक्त से अपना राशन कार्ड निर्गत करने का अनुरोध किया।इसी तरह नौडीहा बाजार के बालकेश दूशाद ने उपायुक्त को दिए अपने आवेदन में बताया कि उन्होंने अंचल अधिकारी नौडीहा को अपनी जमीन नापी कराने हेतु आवेदन दिया था एवं इसके लिए एक हजार का भुगतान भी किया था लेकिन अभी तक मेरी भूमि का नापी नहीं किया गया है अतः उन्होंने अपने जमीन की सीमांकन कराने का अनुरोध किया। नौडीहा बाजार के ही जमुना भुइयां ने जमीन नापी से संबंधित आवेदन दिया।
इसी तरह चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा कि रहनेवाली दुर्गावती कुंवर ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति की मृत्यु किडनी से ग्रसित बीमारी के कारण हो गई है अब उनका इस दुनिया में कोई नहीं है एवं उनके मकान की हालत एकदम जर्जर अवस्था में है अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने लिए अंबेडकर आवास के तहत आवास देने की मांग की इस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के समन्वयक को बुलाकर दुर्गावती कुंवर को आवास देने का निर्देश दिया।इसी क्रम में नौडीहा बाजार के जगन्नाथ प्रसाद ने अपना आवेदन देते हुए उपायुक्त को बताया कि वह पिछड़े वर्ग की जाति से हैं एवं उनका परिवार बेहद गरीब है उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है अतः उन्होंने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीकृत कर आवास देने का अनुरोध किया।इसी क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों ने उपायुक्त को बताया कि वे लोग पिछले बीस वर्षों से पेयजल विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं पहले उनका भुगतान विभाग से हस्त रसीद के माध्यम से होता था लेकिन विगत कुछ वर्षों से उनसभी का भुगतान आउटसोर्सिंग के माध्यम से संवेदक के द्वारा किया जा रहा है जो सरकार के निर्धारित दर से बहुत कम है साथ ही पिछले आठ महीनों से उन लोगों को भुगतान भी नहीं किया गया है, अतः पेयजल विभाग के कर्मियों ने उपायुक्त से अपना भुगतान बैंक के माध्यम से करवाए जाने का अनुरोध किया इस पर डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह को निर्देशित करते हुए बैंक के माध्यम से कर्मियों को भुगतान करने की बात कही।
इसी तरह मेदनीनगर के रहने वाले छदन विश्वकर्मा ने दिए अपने आवेदन में बताया कि वह एक पैर से विकलांग व्यक्ति हैं एवं चल फिर नहीं सकते हैं उन्होंने अपना विकलांग पेंशन रुक जाने से संबंधित शिकायत की इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड बनवाने, पेंशन, एवं जमीन से जुड़े मामले आए जिसे उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
लेस्लीगंज के राजहारा में सड़क बनने की स्वीकृति पर स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त को गुलदस्ता व गुलाब भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा जनता दरबार में एक खास बात देखने को मिली, जब कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर नहीं बल्कि उपायुक्त का शुक्रिया अदा करने पहुंचा। लेस्लीगंज के राजहारा के रहनेवाले ग्रामीणों ने डीसी को गुलदस्ता व गुलाब देकर अपने गांव में सड़क कि स्वीकृति देने पर धन्यवाद दिया।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading