
जमशेदपुर : जमशेदपुर के पटमदा टाटा मुख्य मार्ग पर पिकअप पलटने की घटना में शुक्रवार को तीन मौत हुई थी इधर शनिवार को टीएमएच में एक और ने दम तोड़ दिया. अब इस घटना में मृतकों की संख्या चार हो चुकी है. मृतकों में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी संजय कर्मकार, बड़ा बाजार निवासी दुर्योधन महतो और कृतीबास महतो शामिल है जबकि टीएमएच में निर्मल महतो ने दम तोड़ दिया. बता दे कि पश्चिम बंगाल के सिंदरी से टाटानगर स्टेशन में विशाखापट्टनम के लिए ट्रेन पकड़ने आ रहे थे. पटमदा में पिकअप का एक्सल टूटने से वह अचानक पलट गई जिससे पिकअप में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दो मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने एमजीएम।अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये हुए है घायल : सुमन महतो (28), बबलू कर्मकार (30), उत्तम कर्मकार (28), बिट्टू महतो (30), असीत महतो (24), देवेन महतो (26), हेम महतो (50), तपन कर्मकार (27), लालमोहन कर्मकार (30) समेत अन्य मजदूर घायल थे. सभी पश्चिम बंगाल के हेचड़ा, लाका, सिंदरी, खतड़ा समेत अन्य गावों के रहने वाले हैं.