

जमशेदपुर : जमशेदपुर में एनएच-33 पर डिमना चौक से लेकर पारडीह चौक के बीच सड़क का कार्य शुरू होते ही काम कर रहे मजदूरों को माला पहनायी गयी. स्थानीय दुकानदारों ने काम शुरू होने की खुशी में लड्डू बांटे. स्थानीय लोगों ने एनएच का काम शुरू होने का श्रेय भाजपा नेता विकास सिंह को दिया. इधर संवेदक द्वारा बताया गया है कि अब काम बंद नहीं होगा. स्थानीय लोगों का कहना था कि भाजपा नेता विकास सिंह के प्रयास ने काम चालू हुआ है. अगर यह काम राजनेताओं द्वारा पहले करा दिया जाता तो एनएच पर इतनी घटनाएं नहीं होती. इस दौरान मुख्य रूप सेगोपाल यादव ,सुमन दत्ता ,नवीन झा ,बासु मंडल, रिंकू साहू ,रवि कुमार, शिव शंकर अग्रहरी, अविनाश कुमार , विभीषन गोप, लक्ष्मण सिंह , दयाकांत पाण्डे, उपेंद्र सेन मौजूद रहे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]