खबरफोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम ने चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव को किया...
spot_img

फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम ने चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव को किया सम्मानित

राशिफल

चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम फोटोग्राफर संघ ने चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव को सम्मानित किया है. विधायक सुखराम उराँव को दिया गया यह सम्मान इसलिए है क्योंकि उन्होंने कोरोना के संकट काल में खुद को संकट में डालकर निःस्वार्थ कोरोना बंदी से पीड़ित लोगों की खुलकर मदद की. संघ के लोगों ने विधायक सुखराम उराँव को फूलों का पौधा, गुलदस्ता, शॉल और एसोसिएशन का एक उत्साहवर्धन प्रतिक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. विधायक सुखराम उराँव को सम्मानित करने और उनके कार्यों की प्रशंसा करने के लिए चक्रधरपुर, चाईबासा सहित जिले के विभिन्न ईलाकों से फोटोग्राफर पहुंचे थे. विधायक के साथ फोटोग्राफरों ने तक़रीबन डेढ़ घंटे तक विचार विमर्श किया. संघ ने विधायक को अपने संघ का संरक्षक मनोनीत करने का प्रस्ताव दिया. जिसे विधायक सुखराम ने सहर्ष स्वीकार किया. संघ के द्वारा यह भी कहा गया की संघ के सभी सदस्य एक ग्रुप बिमा कराना चाहते हैं, जिसपर विधायक ने संघ को आश्वस्त किया की सभी फोटोग्राफर का वे ग्रुप बिमा करने में आर्थिक मदद करेंगे ताकि फोटोग्राफरों को मुसीबत के समय मदद मिल सके. विधायक सुखराम उराँव ने कहा की उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. 2009 में चुनाव हारने के बाद उनके परिवार और उनके निजी जिंदगी में कई मुसीबतें आई लेकिन जनता के प्यार और आशीर्वाद से सब विघ्न बाधा ख़त्म होते चले गए. दस साल के लम्बे वक्त के बाद जनता ने दोबारा विधायक बनाया है तो जनता को उनका पूरा हक देना जनता की सेवा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य अब बन चुका है. वे जनता की सेवा इसलिए नहीं कर रहे ताकि लोग उनकी प्रशंसा करें, बल्कि ये सेवा इसलिए है कि जनता ने जिस उम्मीद और आशा के साथ उन्हें चुना है उस उम्मीद पर वे हमेशा खरा उतरें. विधायक को सम्मानित करने वालों में एसोसिएशन के कमल सरकार, विकास बोस, रामा अवतार, जॉनी निषाद, शशि भूषण रजक, आशीष साहू, प्रीतम कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू शर्मा, रुपेश कुमार व अन्य शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading