प्रधानमंत्री मोदी 12 को शुरू करेंगे किसान मान-धन योजना, पूर्वी सिंहभूम जिले में व्यापक तैयारी

राशिफल

जमशेदपुर उपायुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए.

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री मोदी 12 सितंबर से किसान मानधन योजना की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन ने भी व्यापक पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी है. वैसे अब तक जिले में लगभग 22 सौ किसानों का बीमा किया जा चुका है. वहीं जमशेदपुर जिला प्रशासन ने योजना के शुभारंभ तक दस हजार किसानों का बीमा सुनिश्चित कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए सभी प्रज्ञा केंद्रों, अंचल कार्यालय और किसान मित्रों को तैयारी शुरू करने का निर्देश जिले के उपायुक्त ने जारी कर दिया है. वही मीडिया को संबोधित करते हुए जिले के उपायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती यानि 2 अक्टूबर तक जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को पॉलिथीन मुक्त घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसको उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देश भी जारी कर दिया है. वही उपायुक्त ने कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पहले चरण में रजिस्टर्ड सभी किसानों के खाते में पहले किस्त की राशि भेज दिए जाने की बात कही. साथ ही दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी होने की बात कही है. वही आयुष्मान योजना के तहत चार लाख सत्तर हजार लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाने की बात उपायुक्त ने कही. साथ ही आने वाले कुछ दिनों के भीतर सभी लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाने का भरोसा उन्होंने दिलाया. वही महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के लिए 30 सितंबर तक जमशेदपुर जिला प्रशासन की ओर से सुझाव मांगे गए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ 11 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का ऐलान उपायुक्त ने किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!