खबरpm-modi-new-ministers-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 43 मंत्रियों ने लिया शपथ, झारखंड से दूसरी...
spot_img

pm-modi-new-ministers-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 43 मंत्रियों ने लिया शपथ, झारखंड से दूसरी केंद्रीय मंत्री बनी अन्नपूर्णा देवी, 8 आदिवासी, 27 पिछड़ा और 12 अनुसूचित जाति के लोग शामिल, जानें नये मंत्रियों को

राशिफल

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल में पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है. मोदी सरकार ने कुल 12 मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया गया. साथ ही नए मंत्रिमंडल में युवाओं को तरहीज देते हुए स्थान दिया गया है. मोदी सरकार ने जातीय व क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने की पूरी कोशिश की है. कुछ मंत्रियों को मोदी सरकार ने प्रमोशन भी दिया है. इसमे ज्यादातर युवा चेहरे शामिल है. झारखंड में भाजपा के 12 सांसद है लेकिन सिर्फ केंद्रीय मंत्री के रुप में अर्जुन मुंडा ही शामिल थे, लेकिन इस मंत्रिमंडल में कोडरमा की भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी को मंत्री बनाया गया है. राजनीति हलकों में गिरीडीह के आजसू से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को मंत्री बनाए जाने का चर्चा थी लेकिन उनका नाम शामिल नहीं किया गया है. झाऱखंड से सिर्फ कोडरमा सांसद अन्नपू्र्णा देवी का ही नाम शामिल है. अन्नपूर्णा देवी झारखंड से दूसरी सांसद है जिन्हें मंत्री बनाया गया है. वह कोडरमा से ही विधायक चुनाव जीतती थी लेकिन 2014 में वह हार गयी थी. जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व वह भाजपा मे शामिल होकर कोडरमा से चुनाव लड़ी और उन्हें जीत हासिल हुई. केंद्र में झारखंड की भागीदारी भी कम है. इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए ओबीसी कोटे से उन्हें मंत्री बनाया गया है. (नीचे पूरी खबर पढ़ें नीचे देखे पूरी सूची)

झारखंड के कोटे से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी बनायी गयी मंत्री.

मोदी सरकार ने इस बार युवाओं को जगह दी है. इसके अलावा मंत्रियों में 8 आदिवासी, 27 पिछड़े वर्ग और 12 अनुसूचित जाति के लोगों को शामिल किया गया है. बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सारे नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस बार के मंत्रिमंडल में 11 वकीलों को जगह दी गयी है.
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के सारे सहयोगी :

नारायण राणे
सर्वानंद सोनोवाल
बीरेंद्र कुमार
आरसीपी सिंह
ज्योतिरादित्य सिंधिया
पशुपति कुमार पारस
अश्विनी वैष्णव
किरण रिजिजू
राजकुमार सिंह
हरदीप सिंह पुरी
मनसुख मंडाविया
भूपेंद्र यादव
पुरुषोत्तम रुपाला
जी किशन रेड्डी
अनुराग ठाकुर
पंकज चौधरी
अनुप्रिया पटेल
सत्यपाल सिंह बघेल
राजीव चंद्रशेखर
शोभा करंदलाजे
भानुप्रताप सिंह वर्मा
दर्शना विक्रम जरदोश
मीनाक्षी लेखी
अन्नपूर्णा देवी
ए नारायण स्वामी
कौशल किशोर
अजय भट्ट
बीएल वर्मा
अजय कुमार
देव सिंह चौहान
भगवंत खूबा
कपिल पाटिल
प्रतिमा भौमिक
सुभाष सरकार
भगवत कृष्ण राव कराड़
राजकुमार रंजनसिंह
भारती प्रवीण पवा
विशेश्वर टुडू
शांतनु ठाकुर
महेंद्र भाई मुंजापारा
जॉन बारला
एल मुरुगन
नीतीश प्रमाणिक
इन 12 मंत्रियों का लिया गया इस्तीफा

रविशंकर प्रसाद
सदानंद गौड़ा
रमेश पोखरियाल निशंक
थावर चंद गहलोत
डॉ हर्षवर्धन
प्रकाश जावड़ेकर
संतोष कुमार गंगवार
बाबुल सुप्रियो
संजय धोत्रे
रतन लाल कटारिया
प्रताप चंद सारंगी
देवश्री चौधरी
इनका हुआ कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रोमोशन, जो राज्यमंत्री थे

अनुराग ऑाकुर
जीके रेड्डी
मुसुख मांडवया
किरन रिजिजू
आरके सिंह
हरदीप सिंह पुरी
पुरुषोत्तम रुपाला

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading